थाना प्रभारी ने ली बैठक, ढाबा संचालक से कहा ढाबे रात 10 बजे बंद करना होंगे

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना प्रभारी ने सभी ढाबो संचालको की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा नए वर्ष में कोई भी डीजे शांति भंग करेगा उस पर होगी कड़ी कार्रवाई। सभी ढाबे पर रात 10 बजे बंद किये जायेंगे।

 धार्मिक कार्यक्रम पर भी शांति से मनाये जाने को कहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूरे जिले भर में कार्रवाई चलेगी। पुलिस समय समय पर पेट्रोलिंग करती रहेगो। शराब पीकर कोई भी आम जनता को परेशान न करे। थाना प्रभारी मुकेश कनासिया ने बताया कि नानपुर में शांतिपूर्ण रूप से नया वर्ष मनाये। पुलिस आम जनता भी सहयोग करे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से नानपुर थाना अंतर्गत विवाद के मामले भी आये है जो नये वर्ष मनाने के चक्कर मे विवाद हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.