दाहोद में कोरोना विस्फोट: 26 लोगो को निकला कोरोना पॉजिटिव; हो गई कोरोना की ट्रिपल सेंचुरी …

0

राजेंद्र शर्मा@ दाहोद Live
दाहोद जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट से दाहोद शहर सहित जिले के लोगों में डर के साथ हड़कंप मच गया है। दाहोद जिले में आज शहर के नामांकित नागरिकों सहित नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सहित 26 नये संक्रमित मरीजो की आधिकारिक घोषणा के बाद, शहर सहित जिले में सन्नाटा छ गया है, जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। आज कोरोना के नये 26 रोगियों में से 24 को दाहोद शहर में पंजीकृत किया गया था, जिसमें कल के आकड़े को छोड़कर दाहोद में आज सबसे अधिक कोरोना दर्ज किया गया है। साथ ही दाहोद जिले में कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या त्रिपल सेन्चुरी को पार कर गई है। अकेले दाहोद शहर में अब तक 255 कोरोना सकारात्मक आंकड़े देखे जा चुके हैं।

जैसे-जैसे दाहोद शहर के (कोम्युनिटी transhmishan) लोकल समुदाय फैला है।कोरोना संक्रमण अधिक भयावह हो गया है। जिसके चलते दाहोद शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की कगार पर है। स्वास्थ्य विभाग ने कल 147 नमूने एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए भेजा, जिनमें से 120 रिपोर्ट नकारात्मक थीं। लगातार दूसरे दिन, 26 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुये। आज कोरोना मुक्त हुये 6 मरिजो को अस्पताल मे से छुट्टी मिली हे कुल 181 सक्रिय मामलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
दाहोद जिले में कोरोना वायरस (सामुदायिक प्रसार) के स्थानीय संक्रमण के कारण दाहोद शहर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिसके कारण दाहोद शहर में स्वैच्छिक लॉकडाउन की स्थिति देखी जा रही है। अनलॉक 2 के पहले दिन से दाहोद में स्थिति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दाहोद शहर के हालात तो बद से बदतर होते जा रहे है, शहर का कोई भी क्षेत्र कोरोना से बचा नहीं है। जिसके कारण दाहोद शहर में स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। पिछले दो दिनों में 65 कोरोना के मरीज दाहोद आए हैं। शहर मे लगातार बढ़ रहे कोरोना मरिजो को देखते हुये आने वाले दिनो मे दाहोद की क्या स्थिति होगी उसकि कल्पना से ही लोगों मे कंपकंपी छुट गई हे। स्वास्थ्य विभाग ने कल 147 नमूने एकत्र किए और उन्हें परीक्षण के लिए भेज दिया, जिनमें से 120 नकारात्मक बताए गए।
कोरोना विस्फोट से जुड़े 26 सकारात्मक मरीजो मे दाहोद प्रमुख लोग शामिल हैं, जिनमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल है। आज बताए गए कुल 26 पॉजिटिव मामलों में से 25 मामले अकेले दाहोद में सामने आए हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग उन मरीजों का पता लगाने का प्रस्ताव कर रहा है, जिन्होंने अपने यात्रा इतिहास के आधार पर कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है और जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, उन्हें शमन करने के लिए। सार्वजनिक स्‍वच्‍छता सहित सेनेटाइझ भी शुरू किए गए हैं। दाहोद जिले में कोरोना की कुल संख्या आज नए पंजीकृत रोगियों के साथ 319 तक पहुंच गई है। जबकि 117 रोगियों को कोरोना मुक्त पाया गया, जबकि 20 रोगियों की मृत्यु हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.