मीडिया व पुलिस की सक्रियता से पीड़ित महिला को मिला न्याय, 7 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

0

राजेन्द्र शर्मा, ब्यूरो चीफ, दाहोद

गत  24 दिसंबर को दाहोद तहसील के रणीयाती भुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने अभी पूरे दाहोद जिले में हड़कंप मचा रखा हे दरअसल घटना यह है कि एक विवाहित महिला का प्रेम प्रसंग नजदीक के गांव के युवक के साथ चल रहा था जिसके चलते विवाहित महिला 2 माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ अहमदाबाद भाग गई बाद मे विवाहित महिला के ससुराल पक्ष वालों ने उसे पकड़कर अपने गांव लाने के पश्चात महिला के साथ डंडे के साथ मारपीट कर महिला के बाल काट कर एक पुरुष को जबरन महिला के कंधे पर बिठाकर घुमाने का दबाव कर विवाहित महिला को प्रेम प्रसंग के चलते ऐसी क्रूर सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला समेत 7 लोगों को विविध धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया
मिली जानकारी अनुसार दाहोद तहसील के रणीयाती भुरा गांव की विवाहित महिला का प्रेम प्रकरण नजदीक के वरमखेड़ा गांव के कल्पेश परमार नामक युवक के साथ चल रहा था जिसके बाद 2 माह पूर्व विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ अहमदाबाद भाग गई थी तत्पश्चात विवाहित महिला के ससुराल पक्ष वालों ने खोजबीन कर महिला को दिनांक 24 जनवरी को पकड़कर अपने गांव रणीयाती भुरा लाकर उसे बेरहमी से डंडे से मारपीट कर उसकी बुआ सास ने महिला के बाल काट कर जबरन एक पुरुष को महिला के कंधे पर बिठाकर घुमाने का दबाव कर रहे थे। वह पीड़ित महिला बार-बार चीख चीख कर बिलख बिलख कर यातनाएं सह रही थी,किंतु उसके ससुराल पक्ष वालों ने उसकी चीख पुकार को नजरअंदाज कर बेरहमी से उस विवाहित महिला के साथ अमानवीय रुप से सितम कर रहे थे। इसका वीडियो गांव का एक युवक उतार रहा था जो पिछले 3 दिनों से दाहोद के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था। बीती शाम यह वीडियो पत्रकारों एवं पुलिस के एक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने के बाद यह वीडियो टीवी चैनल एवं अखबार की सुर्खियां बन रहा था जिसके बाद हरकत में आए। जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर ने तुरंत ही दाहोद एसडीओपी कल्पेश चावड़ा को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। तत्पश्चात एसडीओपी कल्पेश चावड़ा के मार्गदर्शन में दाहोद रूरल पुलिस थाने के थाना प्रभारी भावेश पटेल ने चंद घंटों में ही पीड़ित महिला पर सितम गुजारने वाली उसकी बुआ सास मणीबेन मंगूभाई भाभोर तथा अन्य परिजन भरत पुंजा मावी, राजेश मंगू भाभोर, राकेश मंगु भाभोर, तमाम निवासी रणीयातीभुरा शैलेश रूपा, बारीया निवासी वरमखेड़ा, दिनेश मानसिग परमार निवासी नगराला, नारसिग सुरसिग मावी निवासी नानी खरज समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर 323,342,292,504,506(2),114 तथा आई टी एक्ट की धारा 67(ऎ)के तहत एफ़आई लआर दर्ज कर जेल की सलाखो के पीछे धकेल दिया।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.