लुटेरों की गैंग ने पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग में लगाई सेंध, बड़ौदा से लौट रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया सनसनी भरी लूट को अंजाम

0

राजेंद्र शर्मा@ब्यूरो चीफ दाहोद
लिमखेड़ा तहसील के कंबॉई पास स्थित नेशनल हाईवे पर बीती रात पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की धज्जियां उड़ाते हथियारों लेस 25 से 30 जितने लुटेरे बदमाशों की गैंग ने बड़ौदा से दाहोद लौट रहे परिवार को निशाना बनाया। रापी लगाकर कार पंक्चर की और कार में सवार परिवार पर जानलेवा हमला कर नकदी रुपए, मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण समेत 1 लाख 22 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस लूट की वारदात के बाद हाईवे पर वाहन चालकों में भय का माहौल छा गया है। मिली जानकारी अनुसार गांव शहर के यस मार्केट के निवासी व रॉयल ट्रांसपोर्ट नामक ट्रांसपोर्ट के मालिक सलीम अहमद कुंजड़ा अपने पुत्र सरफराज पुत्रवधू सुल्ताना एवं दो पोता मोहम्मद जैद एवं मोहम्मद अली के साथ जीजे 05 सीएन 7157 नंबर की फोरव्हील गाड़ी में सवार होकर अपने परिजन की तबीयत को देखने के लिए बड़ौदा गए थे जहां से वापस लौटते समय तकरीबन रात्रि के 12बजे के समय में लिमखेड़ा तहसील के ढढेला से कंबोई के बीच पुलिस तंबू से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पहले से हथियारों के साथ घात लगाए बैठे 25 से 30 अज्ञात लुटेरों बदमाशों की गैंग ने फोर व्हील गाड़ी में पंचर कर गाड़ी में सवार लोगों पर जानलेवा हमला उनके पास 25 हजार रुपए नकदी, मोबाइल फोन गाड़ी में सवार महिला के पास से 4 तोले का सोने का हार दो सोने की अंगूठी चार सोने की चूडिय़ां समेत 1 लाख 22 हजार की माल लूट लिया व मोबाइल फोन को रास्ते में फेंक फोर व्हीलर में सवार दो छोटे बच्चों को नजदीकी झाडिय़ों में फेंककर भाग निकले। तत्पश्चात इस घटना की जानकारी लिमखेड़ा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लुटेरों के हमलों में घायल हुए परिवार को उपचार के हेतु दाहोद के निजी अस्पताल में भेज दिया जहां पर उपस्थित डॉक्टरों ने सरफराज कुंजड़ा कथा सुल्ताना कुंजड़ा की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें ज्यादा उपचार के लिए अहमदाबाद के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।
उपरोक्त घटना के संदर्भ में लिमखेड़ा पुलिस ने 25 से 30 लुटेरे बदमाशों के खिलाफ लूट की फिर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है

नेशनल हाईवे पर दिन प्रतिदिन बढ़ रही लूट की वारदातों से वाहन चालकों में दहशत का माहौल
दाहोद के पास स्थित नेशनल हाईवे पर आने जाने वाली गाडिय़ों को पंक्चर कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले लुटेरों बदमाशों से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल छा गया है जिसका संज्ञान लेकर लुटेरो बदमाशों को पकड़ कर दिन प्रतिदिन बढ़ रही लूट की घटनाओं को रोकने के हेतु दाहोद जिला पुलिस अधीक्षक हितेश जोईसर द्वारा खंगेला से संतरोड़ तक 77 किलोमीटर के दायरे में हर 10 किलोमीटर के अंतराल में एक पुलिस तंबू व पुलिस पेट्रोलिंग वान की क्रॉस पेट्रोलिंग शुरू की है जिसमें सैध मारकर 25 से 30 जितने लुटेरों बदमाशों ने बीती रात बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देकर अंधेरे का लाभ ले कर हवा हो गए थे तथा उसके पीछे आ रही अन्य दो फोर व्हील गाड़ी एवं एक ट्रक में पंचर कर लूट की वारदात करने के मंसूबे थे किंतु वाहन चालकों ने अपनी सूझबूझ से पंचर गाड़ी को नजदीक में बने पुलिस तंबू तक ले जाने पर अन्य दो लूट की वारदात होने से बच गई होने की जानकारी बिनआधारभूत सूत्रों द्वारा मिली। दिन प्रतिदिन बढ़ रही लूट की घटना से स्थानीय नागरिकों में पुलिस की कार्यवाही से काफी नाराजगी है तभी इस लूट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक नेशनल हाईवे पर वाहनों में पंक्चर कर लूट चला कर फरार हो जाने वाले लुटेरे बदमाशों को तत्काल प्रभाव से पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दे ऐसी लोगों की मांग है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.