पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर के बढ़ते दामों के बाद नगर बंद करने निकले कांग्रेसियों को पुलिस के गई अपने साथ, और खुल गए बाजार

0

राजेंद्र शर्मा, दाहोद

देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि,पेट्रोल डीजल पर से सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी हटाना, राज्यों द्वारा वसूले जाने वाले वेट में कटौती ,पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना ,देशभर में किसानों की लोन माफी, तथा किसानों की कृषि उपज में सक्षम किमते महंगाई,और डोलर के सामने रुपए में अवमूल्यन को रोकने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए भारत बंद के ऐलान से दाहोद शहर सहित जिले में झालोद, लिमडी,संजेली,गरबाडा को छोड़ कर जिले में बंद की कोई असर देखने को नहीं मिला कांग्रेस द्वारा दिए गए भारत बंद के मद्देनजर शहर सहित जिले में कोई अप्रिय घटना न बने तथा कानून व्यवस्था की परिस्थिति बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में चाक चौबंद सुरक्षा तैनात कर दी गई थी। दाहोद शहर कांग्रेस समिति ने अपने चंद कार्यकर्ताओं के साथ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे के बाद दाहोद शहर की दुकानें बंद कराने निकले थे जिसमें कांग्रेस के अग्रणी व कार्यकर्ताओं के अनुरोध करने के बाद व्यापारीयो व दुकानदारों ने अपने धंधे रोजगार बंद कर दिए थे दाहोद शहर के नमकीन व मिष्ठान भंडार के व्यापारी मैं अपने धंधे रोजगार बंद कर दिए थे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुरोध करने पर पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल पंप बंद कर दिये थे तत्पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा 35 कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को पकड़कर थाने में ले जाने के बाद मिनटों में दाहोद शहर नियमित रूप से खुल गया था। बाद मे पुलिस ने जरूरी कार्यवाही कर सभी कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को दोपहर बाद छोड़ दिया। जिले में झालोद,लिमडी संजेली तथा गरबाडा संपूर्ण बंद रहे थे तथा दाहोद शहर,देवगढ़ बारिया, लीमखेड़ा, सिंगवड,व धानपुर मे बंद की कोई असर देखने को नहीं मिली थी देवगढ़ बारिया एक समय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर रास्ता बंद करने की कोशिश की थी परंतु पुलिस ने ताबड़तोड़ घटनास्थल पर पहुंच कर परिस्थिति पर नियंत्रण पा लिया था। वही सिगवड तहसील में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाल जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शित किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.