रामनवमीं की तैयारियों को लेकर श्रीराम समिति ने बनाई रूपरेखा, होंगे भव्य आयोजन

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

शहर में 14अप्रेल रविवार को रामनवमी की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा को लेकर शनिवार रात को श्रीराम यात्रा आयोजन समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में शहर के सभी धार्मिक समाजिक सांस्कृतिक मंडलो ने मिलकर अपने अपने सुझाव रखे विचार विमर्श किया गया किस तरह शोभायात्रा को अतिभव्य बनाये जाए उपस्थित मंडलो के प्रतिनिधियों समाजिक अगेवानो वक्ताओं द्वारा सूचन दिए गए जिसमे मुख्य रूप से झांकियों की चर्चा की गई किस तरह की झांकिया तैयार की जानी चाहिए शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगी। साथ ही शोभायात्रा में विभिन्न 10से ज्यादा धार्मिक विषयो के साथ साथ सामाजिक सन्देश देती झांकियों के शामिल होने की चर्चा की गई। रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को इस बार विशेष बनाने की तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर विभिन्न संगठन तैयारियों में जुटेगे ऐसा संकल्प लिया गया। शहर के अलावा गांवों में भी प्रचार किया जाएगा।
समस्त यात्रा विशेष अतिथि के तौर नगर एव आस पास के मंदिरों के साधु संतों।एवं महंतों का सम्पर्क किया जाएगा और उनकी उपस्थिति का विशेष ध्यान दिया जायेगा
किसी किसी धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं तो कहीं बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। अन्य संगठनों द्वारा उनके विस्तार से रैली स्वरूप उनके मंडलो के ड्रेस कोड के साथ उपस्थित रहने की बात कही गयी बाकी सभी रामभक्त पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में सुसज्ज होकर अपनी एकता का परिचय देंगे
कुछ विषयो पर आज सर्वसहमति से निर्णय लिया गया
जिसमें रामनवमी पर होने वाले कार्यक्रम और शोभायात्रा के बारे में चर्चा विचारना की गई। आयोजकों ने बताया कि शहर के ठक्कर फलियां के मंदिर में दोपहर 12 बजे श्रीराम के जन्मोत्सव पर विशेष आरती होगी, जिसके बाद दोपहर 2:30 बजे मन्दिर जी से भगवान रथ में सवार होकर नगर भृमण पर निकलेगे इस दरम्यान समस्त नगर वासियो पुरुष महिलाओं बालको वडिलो द्वारा भव्य रामयात्रा आयोजन किया जाएगा।

भगवान श्रीराम की शोभायात्रा दोपहर 2:30 बजे से मंदिर से रवाना होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर में ठक्कर फलिया चोक, बसस्टेंड, विवेकानन्द चोक, सरस्वती चोक रात्रि बाजार, जहां से वापस चार थाम्बला महालक्ष्मी फुटवेर, धवल रेस्टोरेंट, रेलवेस्टेशन, होते हुए पुनः ठक्कर फलिया मन्दिर पहुंचेगी ।
साथ ही भगवान की भव्य 9फिट की मूर्ती बेंड बाजा ढोल त्रासे अश्व रहेगे यात्रा में अखाड़ा कराटे टीम साथ रहेगी
इन सबके पूर्व भगवान राम की मूर्ती तैयार होने के बाद 11अप्रेल को गोधरा रॉड से शाम 6बजे भगवान का नगर प्रवेश bike रैली स्वरूप कराया जाएगा

श्रीराम जन्मोत्सव आयोजन समिति की अन्य बैठक में। इस दौरान अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्रकटोत्सव पर 14अप्रेल को ठक्कर फलिया चोक से निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर शहर की तमाम धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.