मानव सेवा माधव सेवा की तर्ज पर रोटरी क्लब डायमंड ने मरीजों का किया उपचार

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
एक तरफ जहां पर दाहोद शहर सहित जिले में डेंगू-स्वाइन फ्लू तथा वायरल बीमारियों दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसको रोकने में जिले का आरोग्य विभाग भी नाकाम साबित हो रहा है। वहीं आदिवासी अचल क्षेत्र में कोने-कोने में मानवता का धर्म निभाने एवं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गरीब एवं आदिवासी समुदाय के बीच जाकर मानव सेवा ही नारायण सेवा है जैसी युक्ति को सार्थक करती एवं अपने भागीरथी कार्यों के चलते गरीब से गरीब मानव तक जरूरतमंदों, असहायों तक सेवा पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाली समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब डायमंड दाहोद ने जिले में मौसमी बीमारियों की गांव-गांव में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे वक्त दाहोद से दूर-मेघा जीआइडीसी में रोटरी इंटरनेशनल रोटरी कलब डायमंड दाहोद के सदस्यों ने डॉक्टरों की टीम के साथ जाकर नि:शुल्क इलाज कर नारायण सेवा को चरितार्थ किया। आज इस शिविर मे.मेघा जीआइडीसी के मजदूर ओर आसपास के गांव के लोगों ने लाभ लिया। इस शिविर मे 278 व्यक्तियो की जांच की जिसमें 95 मरीजों की दंत चिकित्सा की गई डायाबिटीज, ब्लड प्रेशर, स्री रोग जैसी बीमारी के 49 मरीजों को सरकारी अस्पताल मे लाकर विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में भर्ती करवाया। उक्त शिविर में सर्दी-जुकाम, सिरदर्द, खांसी एवं चर्म रोग जैसी बीमारियों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। उक्त शिविर मे डॉ आरके शेठ, डॉ सिमरन एच गुरनानी, डॉ हेमंत गुरनानी, डॉ मित शाह की टीम एंव मेघा जीआइडीसी के प्रेसिडेंट विजय भाई शाह, सेकेटरी महम्मदी भाई ढीलावाला, रोटरी कलब डायमंड दाहोद के प्रेसिडेन्ट रजनीकांत शाह, रोटरी सेक्रेटरी आरके सेठ, प्रोजेक्ट डायरेक्टर शांतिभाई पटेल, अलिभाई चुनावाला, कुतुंबभाई पारावाला, दिपेन्दसिंह सिसौदिया, शब्बीर भाई नगदी, भरतभाई पटेल, मुर्तुजाभाई बोरीवाली, पंचाल भाई, अन्नानभाई कागडीवाला, मुर्तुजाभाई बोरीवाला आदी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी डॉक्टर को रोटरी कलब डायमंड दाहोद की और से शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मेघा जीआइडीसी के प्रेसिडेन्ट विजय भाई, महमंदीभाई ढीलावाला को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया व स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा सभी मरीजो को कुतुबभाई पारावाला की और से बिस्किट वितरित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.