बायलर फटा तो झुलस गये आदिवासी मजदूरों के चार बच्चे , तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

0

राजेन्द्र शर्मा @ दाहोद

झाबुआ जिले के पिटोल के समीप खेड़ी गांव के रहने वाले आंदरू अमलियार के तीन बच्चो की गुजरात के भावनगर में एक फैक्ट्री के बायलर फटने ओर उसके चलते भभकी आग में झुलस जाने से मौत हो गयी .. यह घटनाक्रम 29 दिसंबर की शाम का है घटना के वक्त एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गयी जबकि दूसरे बच्चे की मौत खेडी में तो तीसरे बच्चे की मौत आज दाहोद के नायक अस्पताल में हो गयी.. एक बच्चा जो किसी अन्य मजदूर का है वह भावनगर में उपचारित है .. इस दुखद घटना के बाद मध्यप्रदेश की सरकार पीड़ित आदिवासी परिवार की क्या मदद करती है यह देखने वाली बात होगी .. गौरतलब है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल में रोजगार के अभाव ओर गरीबी के चलते आदिवासी पलायन को मजबुर है जबकि सियासत दान ओर नौकरशाही इस पलायन को शौक के लिए तो कभी अधिक मजदूरी पाने की कवायद करार देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडते आये है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.