पेट मे बढ़ रहे ट्यूमर से परेशान थी बच्ची; दाहोद के इस डाक्टर ने किया सफल ऑपरेशन

0

राजेंद्र शर्मा@ दाहोद

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के नदह गाँव के रहने वाले 17 वर्षीय रंजीलाबेन नजुभाई माछर पिछले एक साल से अपने पेट में बढ़ रहे ट्यूमर से पीड़ित थे। मध्य प्रदेश के विभिन्न विशेषज्ञों और दाहोद के सामान्य अस्पताल में दिखाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। अंत में, बच्चे का परिवार 31.03.2030 को बच्चे को दाहोद के शहरी अस्पताल में ले आया, जहाँ वे डॉ विशाल परमार से मिले और उन्हें बच्चे की समस्या के बारे में बताया। लड़की की समस्या गंभीर लगती है। विशाल परमार ने तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही और ऑपरेशन की शुरुआत डॉ द्वारा की गई जिसके बाद परिवार के सदस्य भी ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। डॉक्टर ने बच्चे के पेट से 20.5 किलोग्राम वजन का एक ट्यूमर निकाला, जिसका वजन केवल 4.5 किलोग्राम था। इस सफल ऑपरेशन से तबीब आलम के साथ-साथ परिवार में खुशी का माहौल बन गया और एक साल से इस ट्यूमर से पीड़ित बच्चे को मुक्त कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.