दाहोद में बढ़ रहा कोरोना मरीजो का आंकड़ा; आज फिर 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस …

0

राजेन्द्र शर्मा@ दाहोद Live
दाहोद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो का सिलसिला पिछले तीन सप्ताह से बरकरार है, जिसमें आज 18 नए रोगी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कल 199 नमूने एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए भेजा। उनमें से 181 रिपोर्ट नकारात्मक थीं। तथा 18 नये मरीजों की खबर से शहर सहित जिले में हड़कंप मच गया। हालांकि, आज भी तीन से चार लोगों की मौत की खबर है। लेकिन कोरोना में उनकी मौत हुई है या अन्य कोई बीमारी से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। जबकि आज नए रोगी समेत अस्पताल में कुल 223 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

दाहोद जिले में, कोरोना का कहेर पिछले तीन हफ्तों से अधिक समय से बरकरार है । दाहोद जिले मे आज के 18 नये संक्रमित कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन भी चिंतित हैं। हालांकि, दाहोद में आज कुल 285 कोरोना रोगियों को पंजीकृत किया गया है। हालांकि, 4 और मौतों की सूचना दी गई है। हालांकि, यह ऑडिट रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। उपरोक्त लोग कोरोना या अन्य बीमारियों से मर गए हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन का कार्य भी बढ़ रहा है। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण के लिए एकत्र और भेजे गए 199 नमूनों में से 181 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी कोरोन्ताइन के साथ-साथ घरेलू कोरोन्ताइन के कुल 10,512 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे हैं। इनमें से 9979 रिपोर्ट लंबित हैं। इनमें से 123 लोगों को कोरोना अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 223 सक्रिय मामलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। और कोरोना महामारी में 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 164 लोग रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना से संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोन्ताइन की कार्यवाही शुरु की हे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.