नाराज कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, जिला पंचायत में भाजपा के योगेश भाई पारगी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के तौर पर इंदिरा बैंन डामोर मनोनीत

0

दाहोद ब्यूरो चीफ, राजेंद्र शर्मा

दाहोद जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के ढाई साल का कार्यकाल पूरे होने पर अगले ढाई साल के कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 9 सदस्यों न पिछले जिला परिषद में विभिन्न समितियों के चयन के विरोध में अपनी नाराजगी के चलते बगावत कर अपना अलग मंडल बनाकर अलग से बैठक व्यवस्था सहित का पत्र जिला विकास अधिकारी को सौंपने के चंद दिनों के बाद आज स्वामी विवेकानंद संकुल में भाजपा द्वारा जिला परिषद के पद ग्रहण समारोह में अपने मंडल को भाजपा में विलय कर अपने साथ विविध तहसिल पंचायत के 100 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश लेने पर दाहोद जिले की राजनीति में हड़कंप मच गया ।
कई दिन पहले 50 सीटों वाली दाहोद जिला परिषद में जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस के 9 सदस्यों ने पार्टी से नाराजगी व्यक्त करते हुए चुनाव के दिन अनुपस्थित रहने पर नियम के अनुसार जिला परिषद के बोर्ड में उपस्थित सदस्यों के बीच संख्याबल के खेल में कांग्रेस को परास्त कर जिला अध्यक्ष के तौर पर भाजपा ने योगेश भाई पारगी व उपाध्यक्ष के तौर पर इंदिरा बैंन डामोर को मनोनीत किया था। उसके बाद कांग्रेस के नाराज 9 सदस्यों ने अलग दल बनाकर जिला पंचायत में बने रहने का ज्ञापन जिला विकास अधिकारी को सौंपा था। कई दिनों के रूठने मनाने के बाद आखिरकार आज स्वामी विवेकानंद संकुल में जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पद ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह भाभोर, राज्य मंत्री बचुभाई खा, बड प्रवासन निगम के डायरेक्टर सुधीर भाई लालपुर वाला भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर आमलियार व दाहोद जिले के प्रभारी अमित ठाकर की उपस्थिति में जिला परिषद के चुनाव में अनुपस्थित रहें नव सदस्यों द्वारा बनाए गए दल को भाजपा में विलय कर साल भर के अंतराल में होनेवाले लोकसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा के केसरिया रंग में रंग जाने से दाहोद जिले की राजनीति में आए भूकंप से हड़कंप मच गया।

जिला परिषद् के ये सदस्यों ने थामा बीजेपी का दामन

(1) रामण खिमा भाभोर दाहोद (उचवाणीया) (2)रमसु कालू मेडा दाहोद (खंगेला)(3) शरद बदिया बामणिया संजेली (हिरोला)(4) सुरताबेन दिनेशभाई तावियाड फतेपुरा( लखनपुर) (5)कपिलाबेन महेशभाई मछार झालोद (चाकलिया) (6) दक्षाबेन चंद्रसिंह गणावा गरबाडा (झरीबुजुर्ग )(7)कांताबेन अमरसिंह भाभोर फतेपुरा (मारगाला )(8)भारतीबेन दिनेश भाई बारीया धानपुर (नवानगर )(9)कमलाबेन भूरसिंह गरासिया के घर पर दुखद प्रसंग होने से वह अनुपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.