आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को को श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकियों का पुतला फूंका

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं जिसके बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा चरम सीमा पर है लोगों में जन आक्रोश फैला हुआ है समग्र घटना के बाद दाहोद शहर सहित जिले में भी जनाक्रोश फैला हुआ है साथ साथ शहीदों के परिवार के साथ लोग अपनी संवेदना भी व्यक्त कर रहे हैं जिसके चलते शहर में कई कार्यक्रमों को रद्द करने की जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं दाहोद शहर सहित जिले में शैक्षणिक संस्थाओंए संगठनों, राजकीय पार्टियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण की जा रही है वही विश्व हिंदू परिषद ने भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल 2500 सीआरपीएफ जवानों के दस्ते पर आतंकवादियों ने हमला कर सैना की दो गाडिय़ों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे तथा 45 से ज्यादा जवान घायल हुए थे। इस समग्र घटना के बाद देश में जनाक्रोश भभक उठा है एवं लोग जवानों के परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे थे जिसके चलते दाहोद शहर सहित जिले में भी आतंकवादी घटना में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनेक कार्यक्रमों की तारीखों में फेरबदल किया गया था तथा कई छोटे बड़े कार्यक्रमों को रद्द किया गया था। दाहोद के मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे के पटनी चौक में एकत्रित होकर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर आतंकवादियों के पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया था। वहीं भाजपा कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी एवं एपीएमसी मे भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई थी जिसमें एक दीपक शहीदों के नाम के साथ शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया था। एपीएमसी के चेयरमैन वाइस चेयरमैन तथा व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहे थे विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर दाहोद कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी। दाहोद अनाज महाजन सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी द्वारा सेठश्री गिरधरलाल संस्कार केंद्र दाहोद द्वारा आयोजित शहीदों को नमन एवं काव्यांजलि कार्यक्रम आज रात 8.45 बजे रखा गया है जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण की जाएगी। दूसरी तरफ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दाहोद जिला कांग्रेस समिति द्वारा शाम को 6रू.45 बजे कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया है दशानीमा वाणिक समाज दाहोद द्वारा भी शहीदों की याद में शाम को 7 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वणिक समाज के लोग गोवर्धन चौक में एकत्रित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करेंगे। इसके बाद आज शहर सहित जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, संगठनों द्वारा 2 मिनट का मौन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण की गई थी एवं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर आतंकवादियों का सफाया करने की मांग की गई थी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.