नगरीय क्षेत्र की शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तीन साल से नहीं मिली गणवेश ना ही खाते में राशि आई
आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
सरकार की ओर से विद्यार्थियों को हर साल मिलने वाली गणवेश अब तक नहीं मिल पाई है। ना तो उन्हें सिली हुई गणवेश स्कूल की ओर से दी गई और ना ही उनके या पिता के खाते में गणवेश की राशि आई। यह स्थिति लगभग तीन साल से बनी हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि विद्यार्थियों के हक की गणवेश या फिर उसकी राशि कहां गोलमाल हो गई।
चंद्रशेखर आजाद नगर में एक देश दो विधान का काम अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। पहले तो बिना सत्यापन के रेडीमेड ड्रेस ग्रामीणों की स्कूल में वितरण कर दी गई। वहीं नगरीय क्षेत्र की स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली ड्रेस 3 वर्षो से अब तक नहीं मिली है। ना ही पालकों के खातों में राशि डाली गई है। कन्या हाई स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं ने बताया कि कक्षा 7वीं से लेकर 8वीं तक हमें ड्रेस नहीं मिली है। मेरे पिताजी ने बाजार से कपड़ा खरीदा और यूनिफार्म सिलवा कर दी।

ये बोली छात्राएं
कन्या स्कूल चंशेआ नगर में कक्षा 8वीं की छात्रा बंसरी भूरिया ने बताया कि वह कक्षा 6ठी से यहां पढ़ रही है। बाजार से ही ड्रेस सिलवाई है। कक्षा 6ठी से इसी स्कूल में पढ़ाई कर रही गुनगुन और ज्योति ने बताया कि हमने भी बाहर से गणवेश सिलवाई। उनके पिता सुरमिया बामनिया का कहना है दोनों बेटी अब 8वीं कक्षा में आ गई है, तीन साल में एक बार भी खाते में भी गणवेश के रुपए नहीं आए। छात्रा हेमलता और नेहा के पिता सरदार जमरा ने कहा उन्हें भी गणवेश के रुपए नहीं मिले।

Comments are closed.