मेरे घर बकरा खाने क्यों नहीं आया बोलकर की मारपीट और दी निपटाने की धमकी 

0

Crime Desk @ CB Live 

झाबुआ जिले में छोटी छोटी बातों में अपराध हो जाते हैं ..ताज़ा मामला झाबुआ जिले के रानापुर थाने के गलती गांव का है जहां कल पुलिस थाने पर पहुंचकर मैसू कटारा नामक शख्स ने एफआईआर दर्ज करवाई कि उससे गांव के ही रामू ओर मुकेश अमलियार ने अपने पिता पूना के साथ मिलकर मारपीट कर गाली-गलौज की ओर जान से मारने की धमकी दी .. फरियादी के अनुसार आरोपी उससे इसलिए नाराज थे क्योंकि वह आरोपियों द्वारा बाबदेव समोई में बकरे की मन्नत उतारने के बाद आयोजित बकरा भोज में शामिल नहीं हो पाया था इसलिए तुम हमारे यहां बकरा खाने क्यों नहीं आए बोलकर झगड़ा किया ओर निपटा देने की धमकी दी ।। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.