भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ एवं त्रुटी रहित मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर को वोटर लिस्ट के साथ जुड़वायें। आधार नम्बर मतदाता सूची में जोड़ने के तरीका इस प्रकार है- ceomadhyapradesh.nic.in/E_roll.aspx वेबसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेबिल अधिकारियों में से अपने-अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ. को जाने एवं उसे अपना आधार व मोबाइल नंबर प्रदान कर मतदात सूची से लिंक करायें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर बनें लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भरें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कॉल सेन्टर के निःशुल्क फोन नम्बर 1950 पर संपर्क कर आधार एवं मोबाइल नम्बर जुड़वायें। मतदाता अपने वोटर आई.डी. नंबर, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी में राज्यस्तरीय सहायता केन्द्र 17, अरेरा हिल्स, भोपाल या अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते हैं।