पुलिस ने फिर फरियादी को लौटाई नकली चांदी, समाजसेवी के नेतृत्व में एसपी से मिले ग्रामीण

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर थाने की पुलिस ग्रामीणों को कोर्ट के आदेश पर चोरी गए चांदी के आभूषण लौटा रहे हैं। लेकिन जब चांदी की जांच की जा रही है तो वह निकली निकल रही है। इसी मामले को लेकर ग्राम अजंदा और सेजगांव के ग्रामीण शनिवार को समाजसेवी निलतेश अलावा के नेतृत्व में एसपी हंसराजसिंह से मिले। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जो चांदी लौटाई है वह नकली है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

सेजगांव के भुड़की फलिया में रहने वाले पातलिया पिता नाथू ने अपने पुत्र कैलाश के साथ आकर एसपी को आवेदन दिया। कैलाश ने बताया 21 दिसंबर 2021 में उनके घर पर चोरी हुई थी। चोर करीब 8 किलो चांदी चुराकर ले गए थे। चोरी की रिपोर्ट नानपुर पुलिस थाने में कराई थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हमें 22 जुलाई को सिर्फ 2 किलो चांदी लौटाई। जब इसकी जांच हमने कराई तो यह चांदी नकली निकली। उनका  आरोप है कि पुलिस ने हमें नकली चांदी दी है।

एसपी से उचित कार्रवाई की मांग की। नितेश अलावा ने एसपी से चर्चा कर बताया कि आदिवासी समाज में चांदी का बहुत महत्व है। हर कार्य में इसका उपयोग होता है, इसके बावजूद उन्हें असली की जगह नकली चांदी देना गलत है। अगर दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम नगर बंद कर आंदोलन करेंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.