झाबुआ live के लिऐ रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार
सोनकच्छ पुलिस की पूछताछ में मोहनकोट के बीएसएनएल टावर की 48 बैटरियां की चोरी का हुवा खुलासा आरोपी रायपुरिया पुलिस की तीन दिन की रिमांड पर ।
दिनांक 28 अगस्त 2014 को रायपुरिया थाना छेत्र के मोहनकोट ग्राम में लगे बीएसएनएल टावर की 48 बैटरियां चोरी हुई थी जिस पर रायपुरिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 210/ 2014 धारा 379 आईपीसी पर मामला दर्ज किया था ।
सोनकच्छ पुलिस की पूछताछ में हुवा मामले का खुलासा —
सोनकच्छ थाना छेत्र में ये आरोपी रंगे हाथ एक अपराध में पकडे गए थे सोनकच्छ पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ की थी तब इन्होंने झाबुआ के मोहनकोट से बीएसएनएल टावर से 48 बेट्री चोरी करना कबुल किया था चुकी आरोपी सोनकच्छ के अन्य अपराधो में भी संलिक्त ह। थाना रायपुरिया में सोनकच्छ पुलिस की सूचना पर दिनाक 3/8/15 को फार्मल गिरफ़्तारी की गई थी ।
ये हे आरोपी —-
आज दिनांक 5 अक्टूम्बर 2015 को आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया हे आरोपी अबरार पिता सलीम निवासी बगदुल ( पीथमपुर) जिला धार । महेश पिता लक्ष्मीनारायण नागर निवासी छत्रछाया नगर पीथमपुर । को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया हे एवं इनके साथीगण कमलेश शिवशंकर दुबे निवासी रीवा एवं नरेश पिता रामेश्वर निवासी धारीपुर जिला छपरा बिहार जितेंद्र पिता धनसिंह सोलंकी निवासी बिचौली सगोरकुटि हे जिन्हें सोनकच्छ के अन्य आरोपो में सोनकच्छ जेल में होने से उनकी गिरफ़्तारी रायपुरिया पुलिस ने नहीं की हे प्रकरण की लिखापढ़ी एवं विवेचना रायपुरिया थाने के सबइंस्पेक्टर सी आर पटेल प्रधानाराक्षक लाखन भाटी ने कर रहे हे ।