56 घंटे बाद भी शव तलाश नही सका प्रशासन

0

परिजनो और प्रशासन ने भी टेके घुटने.

दिन भर जारी रही गतिविधि
दिन भर जारी रही गतिविधि

.मामला श्र्गेश्वर मे माही नदी मे डुबे युवक के शव के तिन दिन बित जाने के बाद भी नही मिला.

_____======_____=__

झाबुआ live के लिए जितेन्द राठौड कि रिपोर्ट

_______________________

झकनावदा के समीप तिर्थ स्थल श्र्गेश्वर धाम स्थित माही नदी मे तिन दिन पुर्व नहाने के दौरान नदी मे डुबे युवक का कोई पता नही चल सका.

…………………

महेश्वर से आये गौताखोर भी हुवे विफल……

कवायद करते गोताखोर
कवायद करते गोताखोर

युवक को ढुडने के लिए स्थानीय प्रशासन ने झाबुआ एसपी कि मदद से महेश्वर से गौताखोर बुलाए गये पर वे भी पानी कि गहराई ज्यादा होने से शव नही निकाल पाये.

परिजनो ने किया सामजिक कार्यकम ..

तिन दिन बाद भी नदी मे कुदे अशौक का शव नही मिला .और तिन दिन से परेशान परिजनो ने भी अपने पुत्र के शव मिलने कि आशा छोड दी.उधर पुत्र के चले जाने से परिजनो के भी रो रोकर बुरे हाल थे…अशौक के परिजन शंकरलाल चौधरी ने बताया की भगवान को शायद यही मंजुर था.और कितना इंतजार करे.अब सामाजिक कार्यकम् करना पडेगा…

पुलिस और प्रशासन ने  भी घुटने टेके….

तिन दिन कि कडी मश्क्कत के बाद भी शव नही मिलने से पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी अब आशा छोड दी .

झकनावदा चौकी प्रभारी झिरमल सापल्या ने झाबुआ लाइव को बताया कि तिन दिन से हमारी धार और झाबुआ कि टीमे शव को निकालने का प्रयास कर रही है और एसपी के मार्गदर्शन मे महेश्वर से टीम बुलाकर भी प्रयास कर लिये…परिजनो से चर्चा करके फिलहाल शव निकालने का काम रोक दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.