पुलिस से बचकर भाग रहा अवैध गाेवंश से भरा पिकअप वाहन बरसाती नाले में फंसा

0

छकतला। गोवंश को ले जा रही एक पिकअप बरसाती नाला पार करते समय पानी में फंस गई। इसके बाद पुलिस ने गोवंश और पिकअप जब्त की। बहते नाले से जब पिकअप नहीं निकल पाई तो चालक भाग निकला। 

दरअसल, छकतला क्षेत्र में पुलिस लगातार गोवंश परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इस बीच बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया को सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंश परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस बल के साथ पिकअप का पीछा किया। पुलिस को देख वाहन चालक ने किलोड़ा की ओर वाहन घुमा दिया। रास्ते में निर्माणाधीन पुलिया थी, चालक ने बरसाती नाले में से पिकअप निकालने का प्रयास किया लेकिन इसमें वाहन फंस गया। इसके बाद चालक चाबी लेकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से रात करीब 11 बजे पिकअप पानी में से बाहर निकालकर जब्त किया। 

7 केड़े जब्त किए

पुलिस ने पिकअप वाहन से 7 केडे जब्त किए इसके बाद वाहन ज़ब्त किया गया। थाना प्रभारी बामनिया द्वारा लगातार गौ तस्करी कर रहे तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बखतगढ़ पुलिस लगातार गोवंश परिवहन पर नकेल कस रही है। इससे पहले भी कई बार पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। पिकअप वाहन की नम्बर प्लेट गायब है। इस कार्यवाही में सहा उप निरीक्षक मजहर, प्रआर मनोज, प्रआर आसिफ, प्रआर उडलिया, आर. महेश, आर. तुलसीराम, सुचना संकलन आर संजय के द्वारा तथा ग्राम किलोडा के आमजन का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.