हत्या के आरोपी गिरफ्तार
डाकना मानकर की थी हत्या
झाबुआ लाईव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
थांदला- एस डी ओ पी एन.एस रावत व थाना प्रभारी के.एस ाख्तावत ने मिडीया कर्मीयो को जानकारी देते हुए बताया की दिनंाक 28.4.15 को सूचनाकर्ता यामलाल पिता नाना जाति परमार उम्र 39 साल निवासी थांदला रोड ने स्टेान मास्टर के द्वारा लेख किया एक मेमो थाने पर पेा किया गया जिसमें लेख था कि थांदला रोड व बंजरगढ के बीच पोल नम्बर 585/11 रेल्वे पटरी पर एक ाव कटा हुआ पडा है । सूचना पर से थाना थांदला पर मर्ग क्रमंाक 22/15 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जंाच में लिया गया । अज्ञात मृतक के ाव का पी एम करवाया जाकर अंतिम संस्कार किया गया था । जांच के दौरान अज्ञात मृतक की ािनाख्तगी रतना पिता हवसिंह जाति डामोर भील उम्र 47 साल निवासी हत्यादेली के रूप में हुई । मृतक रतना के परिजन लडके ओकंार,दिनेा लडकी रेखा व पत्नि मंजूबाई को मृतक के कपडे व फोटो दिखवाये गये जिनके द्वारा पहचान की गई व मृतक के ाव का उत्खनन करवाकर दिखाते मृतक के परिजनो द्वारा ाव रतना का होना पहचाना गया । जंाच के दौरान मृतक के परिजनो के कथन लिये गये जिनके द्वारा बताया कि दिनंाक 27.4.15 को मृतक रतना पिता हवसिंह जाति डामोर गंाव हत्यादेली के कलसिंह पणदा की बारात में सजेली फाटक पर गया था । बारात में गंाव के सोहन पिता मंागू जाति डामोर उम्र 26 साल , विजू पिता मंागू जाति डामोर उम्र 24 साला , राकेा पिता मंागू जाति डामोर उम्र 17 साल , मुनेा उर्फ मनोहर पिता बस्सु जाति डामोर नि.गण हत्यादेली के भी गये थे । ाादी में नाच कूद के दौरान उक्त चारो व्यक्तियो के द्वारा मृतक रतना के साथ लडाई झगडा कर बोले थे कि तू गंाव का डाकना है राक्षस है हमारे तीन आदमियो को व एक गाय को मारकर खा गया है तुझे तो निपटा देगे तेरे लिये तो प्लान बना रखा है कि कैसे निपटाना है कहकर मो.सा. पर बैठाने लगे । परन्तु बारातियो द्वारा बीच बचाव कर रतना को ले जाने नही दिया । ााम को बारात वापस गांव हत्यादेली गई रात करीब 8 बजे मृतक रतना को उक्त चारो अपने साथ ले गये थे । बयानो के आधार पर थाना थांदला पर उक्त चारो आरोपियो के विरूद्व अपराध क्रमंाक 128/15 धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्व किया जाकर कल दिनंाक को आरोपीयो को पकडा व पूछताछ पर आरोपयो के द्वारा जुर्म स्वीकार किया व बताया कि रतना को दिनंाक 27.4.15 को रात 8 बजे गंाव से अपने साथ ले जाकर झोसली वाले नाले में पटककर सोहन व विजू ने रस्सी से गला घोटकर मार दिया । बाद ाव को चारो आरोपी उठाकर सून सान रास्ते से थोडी दूर पुलिया के पास ले गये व वहां से आरोपी सोहन के द्वारा अपने भाई राकेा को भेजकर अपनी मोटर सायकिल घर से मंगवाकर विजू व राकेा व सोहन तीनो मिलकर रतना के ाव को मोटर सायकिल के बीच में रखकर ग्राम गोपालपुरा में रेल्वे पटरी पर रख कर आ गये। ताकि कोई सबूत न मिले । आरोपियो के द्वारा बताया कि मृतक रतना आये दिन बोलता रहता था कि मै डाकना हूं तुम्हारे तीन आदमीयो को खा गया हॅूं चार आदमियो को और मारकर खाउंगा । इसी बात को लेकर आरोपीयान रंजिा रखे थे व मौका पाकर हत्या कर दी । थांदला पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की ािनाख्तगी कि जाकर पर्दाफाा कर आरोपीयो के विरूद्व हत्या का मामला पंजीबद्व कर मामले का खुलााा कर आरोपियो को गिरफतार किया गया। एस पी महोदया कृणावेणी देसावतु, ए एस पी सुन्दरसिंह कनेा , एस डी ओ पी थादला एन एस रावत के मार्गर्दान मे थाना प्रभारी के एस ाक्तावत ,प्रधान आरक्षक सुनील राजपुत ,आरक्षक पोल मैढा व समस्त थाना थांदला के स्टाफ के द्वारा कि गई जाचं से अज्ञात मृतक की ािनाख्त कर हत्या का खुलासा किया गया।