उमराली में लाखों की चोरी से हाहाकार: सात घरों के ताले टूटे, ग्रामीण बोले- ‘पुलिस चौकी दूर, गश्त नहीं होती

0

उमराली । ग्राम पंचायत उमराली में बीती रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोशित हैं।

चोरों ने कमाला बाई वर्मा के सूने घर से 2,50,000 रुपये नकद और सोने के आभूषण चुराए। बताया जा रहा है कि कमाला बाई किडनी के इलाज के लिए गुजरात में भर्ती हैं। वहीं, गांव के बीचों-बीच स्थित गिरधारी राठौड़ के घर से भी चोरों ने 3,50,000 रुपये नकद उड़ा लिए। मुकेश चौहान के घर से लगभग ढाई किलो चांदी के आभूषण और 72,000 रुपये नगद चोरी हुए हैं। इसके अतिरिक्त, पूर्व जनपद अध्यक्ष कमल पराड, आकाश तोमर, बद्री प्रजापत, और ठुनिया चौहान के घरों के भी ताले टूटे, हालांकि वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई।

लगातार बढ़ती चोरी और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों से परेशान ग्रामीणों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने उमराली चौकी पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को गांव में बुलाने की मांग की। कुछ समय बाद आलीराजपुर से एडिशनल एसपी उमराली चौकी पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी पूरी व्यथा सुनाई।

ग्रामीणों का मुख्य कहना था कि पुलिस चौकी गांव से बहुत दूर है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उनका आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से ग्राम में रात्रि गश्त नहीं हो रही है और पुलिसकर्मी रात तो दूर, दिन में भी गांव में उपस्थित नहीं रहते, जिस वजह से बाजार का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। ग्रामवासियों ने गांव के मुख्य बाजार में 24 घंटे पुलिस बल तैनात करने और पुलिस बल बढ़ाने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.