0

अंतरवेलिया। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के द्वारा ड्रग तस्कर एंव अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मे मुखबीर की सूचना पर थाना कल्याणपुरा चौकी अंतर्वेलिया पुलिस द्वारा एक पिकअप वाहन मे भरी अवैध शराब 105 पेटी बियर माउण्ट जप्त की । 

दिनांक 15.10.2024  को रात्री मे मुखबीर  सुचना मिली कि हाईवे फुलमाल तरफ से एक पिकअप वाहन नम्बर GJ 20 X 4823 अवैध शराब भर कर झायडा रोड होती हुई गुजरात जाने वाली है। मुखबीर सुचना विश्वसनीय होने पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा के निर्देशन मे चौकी अंतर्वेलिया टीम को नांकाबंदी करने हेतु लगाया गया । नाकाबंदी के दौरान झायडा रोड पर रात्री मे एक पिकअप आते हुये दिखी पुलिस को देख पिकअप वाहन का ड्राईवर गाडी रोकते से ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । बोलेरो पिकअप वाहन को चेक करते उसमे माउण्ट कम्पनी की 105 पेटी बियर भरी हुई थी जिसकी कुल किमती 3,27,600 रुपये व महिन्द्रा बोलेरो पिकअप की किमती 11 लाख, कुल मश्रुका 14,27,600 रुपयें होना पायी गई। एवं फरार आरोपी के  विरुध्द धारा 34(2) ,36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि. खेमसिह चौहान, सउनि. रमेश मिनावा, सउनि. हिरारालाल गिरवाल, प्रआर.  चन्दर सिंह निगवाल, प्रआर. नारजी भाबोर ,  आर.  नारायण , आर. हिरासिह, आऱ. दिनेश  का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.