मध्य प्रदेश राज्य सहायक अध्यापक  गुरुजी संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

हितेंद्र सिंह राठौर, अंतरवेलिया

आज दिनांक 14.7.2024 रविवार को ग्राम अंतर बेलिया में मध्य प्रदेश राज्य सहायक अध्यापक गुरुजी संघ की बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश  महासचिव तेजनारायण द्विवेदी, जिला अध्यक्ष  प्रकाश पालीवाल, झाबुआ जिला संयोजक बहादुर सिंह भूरिया, झाबुआ विकासखंड अध्यक्ष रमेश वर्मा ,मेघनगर विकासखंड अध्यक्ष रेलु सिंह डोडियार ,पेटलावद विकासखंड अध्यक्ष धन्नालाल हामंड,राणापुर विकासखंड अध्यक्ष रमेश मेडा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम सिंह डामोर ,जिला सचिव धनेश्वर वर्मा, भुंदरसिंह डामोर ,मुकेश डामोर राजेंद्र सिंह नायक,इसके साथ ही हितेंद्र सिंह जी राठौड़, पूर्व उप सरपंच अंतर बेलीया उपस्थित हुए । 

प्रधानमंत्री के संदेश योजना मां के नाम एक पेड़ लगाकर जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने एक पेड़ लगाकर बैठक की शुरुआत की । बैठक में निम्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में संगठन को सक्रिय करने एवं गुरुजी से संविदा, संविदा से अध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक बने  साथियों के भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया  प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिए  संकुल स्तर से रणनीति बनाकर विकासखंड एवं विकासखंड से बैठकर पूर्ण होने पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी परिपेक्ष में झाबुआ विकासखंड एवं राणापुर विकासखंड की बैठक दिनांक 17 जुलाई 2024 को संपन्न होगी। बैठक में मुख्य रूप से सभी गुरुजियों का उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही आने वाले समय में संगठन में भूमिका निभाते हुए सभी गुरुजी से आह्वान किया संगठन को सक्रिय करें एवं अपने हित हक़ के लिए सदैव तैयार रहे।

Comments are closed.