पेट्रोल पंप को लुटने की योजना बना रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

May

अंतरवेलिया। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल,  अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा बढ रही चौरी- लुट की घटना पर अंकुश लाने हेतु निर्देश दिये थे, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे मुखबीर कि सूचना से थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतरवलिया की संयुक्त टीम व्दारा कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पम्प को लुटने की योजना बना रहै आरोपियो में से दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा है।

21 जून की रात्री में मुखबीर कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अंतरवेलिया मे आश्रम घाटी कि झाडीयो मे 5-6 व्यक्ति लुट-डकैती कि योजना बना रहै । सुचना विश्वसनीय होने से उनि. खेमसिह चौहान व चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि. मुकेश वर्मा व्दारा  मुखबीर के बताये स्थान पर दो टीम बना कर पहुंचे । जहाँ उक्त व्यक्तियो ग्राम अंतरवेलिया पेट्रोल पम्प लुटने की योजना की बाते सुनी । जिन्हे घेराबंदी कर दबिश देकर पकडा जिसमे दो व्यक्ति पकडाये अन्य 4 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे सफल हो गये । पकडाये व्यक्तियो कि तलाशी करते एक देशी 12 बोर कट्टा दो कारतुस तथा एक व्यक्ति से लोहे का धारिया तथा घटना स्थल तीन मोटर सायकल जप्त कि गई । उक्त आरोपी के नाम पते पुछते (1) राकेश पिता अनसिह मचार निवासी नागनखेडी चौकी पिटोल थाना झाबुआ, (2) पप्पु उर्फ रामेश्वर पिता केहजी मचार निवासी गवसर थाना राणापुर का बताया जिन्हे गिरफ्तार कर चौकी अंतरवेलिया लाये ।  जिनके विरुध्द अपराध क्र. 279/2024 धारा 399, 402 भादवि एंव 25(1), 27, 25(2) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया । शेष आरोपीयो (1) अनिल पिता रमेश वसुनिया निवासी छालकिया (2) काला उर्फ कालु पिता नानका हटिला निवासी कुशलपुरा (3) अरविन्द्र पिता जामु मचार निवासी नागनखेडी (4) राजेश पिता मंगलिया बबेरिया निवासी कालाखुँट  कि तलाश जारी है । 

सराहनीय योगदानः- उनि. खेमसिह चौहान सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. रमेश निनामा, सउनि. प्रेमचंद परमार, प्रआर. नारजी , आर. नारायण, आर. हिरा मोर्य, आर. संतोष जामोद, आर. राहुल मुझाल्दा, आर. मनीराम, आर. राजेन्द्र मुवेल, आर. रविन्द्र बरडे, आर. सुरेन्द्र बघेल सायबर सैल प्रभारी निरी. दिनेश रावत, आर. संदीप, आर. महेश, आर. सुरेश, आर. राकेश का सराहनीय योगदान रहा ।