झाबुआ जेल से 2 बार फरार व 3 राज्यो के लूट-डकैती में फरार वांटेड 20 हजार के ईनामी स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार

अंतरवेलिया। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा लोक सभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु फरार बदमाशो एवं अवैध गतिविधि के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये 15-20 साल से फरार ईनामी स्थाई वारंटी वेलु उर्फ वेलसिंह पिता तोलीया जाति गुण्डीया निवासी छोटी बलवन को दबिश देकर गिरफ्तार किया । इसी अनुक्रम मे आज दिनांक 13.04.2024 को थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भयसिह भूरिया को मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि कई सालो से फरार वारंटी आरोपी वेलु उर्फ वेलसिंह जो विभिन्न राज्यो में वान्टेड फरारी काट रहा था वह गुजरात से घर पर आया है । सुचना विश्वसनीय होने से तत्काल चोकी प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा एवं थाना कल्याणपुरा से सउनि.राजपुत की दो टीम बनाकर ग्राम बलवन छोटी दबिश देने हेतु रवाना कि गई । दोनो टिम द्वारा आरोपी के घर के चारो तरफ से घैराबंदी कर कई सालो से पुलिस को चखमा दे रहा था स्थाई वारंटी आरोपी वेलु उर्फ वेलसिंह पिता तोलीया जाति गुण्डीया निवासी बलवन छोटी को प्रकरण क्रं.2020/2010 धारा 394 भादवि. जिसे टीम व्दारा बडी सुझ बुझ से वारंटी को दबिश देकर गिरफ्तार किया।

ईनामी वारंटी वेलु उर्फ वेलसिंह पिता तोलीया जाति गुण्डीया निवासी छोटी बलवन जो 15-20 साल से म.प्र. के थाना कल्याणपुरा व मेघनगर जिला झाबुआ एवं गुजरात राज्य के गांधीधाम एवं राजस्थान के थाना मागरोल में लुट-डकेती फरार वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासील की है उक्त वारंटी झाबुआ जैल से भी यह पुर्व में 02 बार फरार हो चुका था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित था ।

सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भयसिह भूरिया, चोकी प्रभारी अन्तरवेलीया सउनि.मुकेश वर्मा, सउनि. राजेन्द्र राजपुत, प्रआऱ.246 चन्दरसिंह , आर. राहुल मुझाल्दा, आर. राजेन्द्र, आर. मनीराम, आर.नारायण, आऱ.हिरा मोर्य, आर.रविन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments are closed.