अंतरवेलिया। धुलैंडी पर ग्राम अंतरवेलिया में गल बाबा का मेला भराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। गल की पूजा कर ग्रामीणें ने गल के फेरे लगाकर मन्नत पूरी की। बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां मन्नत पूरी करने पहुंचे थे। आसपास के गांव से भी लोग बड़ी संख्या में गल मेले में पहुंचे।