अनास नदी में डूबे वृद्ध का शव इंदौर से आई टीम ने तीन दिन बाद नदी से निकाला

0

हितेंद्र सिंह राठौर, अंतरवेलिया

अंतरवेलिया क्षेत्र में अनास नदी में डूबे एक वृद्ध का शव तीन दिन बाद नदी से निकाला जा सका। जानकारी के अनुसार सोमवरा शाम को कालू (55) अपने खेत पर जा रहा था तभी नदी में गिर गया था। तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी। 

तीन दिन से एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तालाब के पानी में उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को इंदौर की रेस्क्यु टीम पहुंची। जिन्हें कालू का शव निकालने में सफलता मिली। अंतरवेलिया चौकी प्रभारी मुकेश वर्मा और कल्याणपुरा टीआई एनएस भूरिया पूरे समय मौके पर बल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया शव का पीएम कराया जाएगा। होमगार्ड कमांडेंट शशिधर पिल्लाई, प्लाटून कमांडर संतोष डिंडोर, टीआई कल्याणपुर निर्भय सिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक चंद्र सिंह निगवाल, प्रधान आरक्षक नारजी भाबोर, आरक्षक 651 नारायण चौहान, सैनिक हुमजी वसुनिया, सैनिक दिनेश खपेड, सैनिक विक्रम अखाड़िया, सैनिक दिलीप भूरिया, सैनिक उमेश मेरावत, सैनिक जगदीश मेड़ा, सैनिक पुनसिंग गुड़िया, इंदौर से आए धर्मेंद्र सैनिक अखिलेश आदि शव निकालने की कार्रवाई में शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.