अंतरवेलिया क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0

हितेंद्र सिंह राठौर, अंतरवेलिया

 देशभर के साथ-साथ क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों और शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आसपास की पंचायत में भी गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुति

संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर सिल्वेस्टर मेडा रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें देशभक्ति के गीतों और नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सरिता जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

पुलिस चौकी और ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण

शासकीय स्तर पर भी तिरंगा पूरी शान से फहराया गया। अंतरवेलिया पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी श्री जगदीश नायक ने झंडा वंदन किया और पुलिस बल के साथ सलामी दी। वहीं, ग्राम पंचायत अंतरवेलिया में सरपंच अर्चना भूरिया द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.