लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
ग्राम पंचायत रायपुरिया इन दिनों अपनी मनमानी के लिए चर्चित हो रही है दरअसल ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने झाबुआ चौराहे के समीप वर्षो से स्थापित प्याऊ के समीप नाडेफ (कचरा पात्र) बना दिया है बीच चौराहे पर बना यह नाडेफ रहवासियो के साथ राह चलते लोगो के लिए भी मुसीबते खड़ी कर रहा है इस नाडेफ उर्फ कचरा पात्र को आम जनता के उपयोग के लिए कचरा डालने के लिए बनाया गया था लेकिन शायद सेल्फ डिपेंड की कमी और गलत स्थान का चुनाव करना अब झाबुआ रोड के रहवासियों के साथ राह चलते लोगो को के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है।
