रजिस्ट्री के विपरीत निर्माण कर भवन निर्माण के दौरान मटेरियल नाली में जमा होने से एमपीआरडीसी द्वारा बनाई नाली चोक, जमा हो रहा गंदा पानी
लवेश स्वर्णकार रायपुरिया
ग्राम पंचायत रायपुरिया के ठीक सामने वार्ड क्रमांक 12 में नाली चाक हो गई हे यहां कुछ घरों के गन्दे की पानी की निकासी से यह समस्या उपज गई हे दरअसल 8 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के दौरान सड़क के पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण सड़क निर्माण कंपनी ने करवाया था उक्त नाली को बारिश के दिनों में सड़क के पानी को निकासी करने के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन स्थानीय ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते कुछ रहवासियों ने अपने घरों के गन्दे पानी की निकासी एमपीआरडी द्वारा बनाई नाली में कर दी इन्हीं घरों के मालिकों ने सड़क के निर्माण के बाद अपने अपने घरों का नवीनीकरण करवाया उक्त मकान मालिकों ने वर्ष 1978 की रजिस्ट्री के विपरीत जाकर भी निर्माण कर लिया।
