संजय गांधी, बोरी
जाती हुई गर्मी और आती हुई ठंड के मौसम में फूलों की वर्षा के बीच शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन प्रजापत समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में विद्युत लाइट से सजी झांकी में माता रानी की मूर्ति सबका मन मोह रही थी। चुनावी मौसम में आचार संहिता की बंदिशों का डर के बीच सभी पुरानी बातों को दरकिनार करते हुए, बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुषो ने एक जैसी वेशभूषा में सम्मिलित होकर आस्था के आगे डर को बौना कर दिया ।
