अशोक बलसोरा, पारा
आज दोपहर पारा बस स्टैंड पर गौ रक्षक समिति के द्वारा अचानक चक्का जाम कर दिया गया। गौ रक्षक समिति के सदस्यों का कहना है कि यहां पर गोवंश पालक अपने पशुओं से दूध निकालने के बाद उन्हें आवारा छोड़ देते हैं, ऐसे में इधर उधर भटक भटक कर वे मौत के आगोश में समा जाते हैं।
