परवलिया।समीपस्थ ग्राम पंचायत टिमरवानी व मोरझरी पंचायतों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ-सफाई,पौधरोपण, कार्य किया किया गया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक व अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक भवनों,नालियों हेंडपम्प अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने का संकल्प दिलवाया साथ ही पौधरोपण किया गया। स्वच्छता पखवाड़े की सम्पूर्ण जानकारी भोपाल से विजिट पर आये राजाराम धाकड़ तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सेवा पखवाड़े में होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में स्वच्छता प्रभारी ग्रामीण ब्लॉक समन्वय ज्योति भाबर सरपंच सचिव स्वच्छताग्राही स्कूली बच्चे स्थानीय कर्मचारीगण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।