मांदल बुक करते समय नहीं पूछा तो विवाद कर की मारपीट, थाने पहुंचा मामला !!

0

Crime Desk @ CB Live 

जिले के रानापुर थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है .. क्षेत्र के नाड गांव के दीवान मचार ने रानापुर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई की गांव के दिलीप मचार , सुखराम मचार ने उसके साथ इस बात से नाराज़ होकर मारपीट की कि परंपरागत वाद्य यंत्र मांदल बुकिंग उसने अकेले कैसे कर ली .. आरोपियों से क्यों नहीं पुछा ? आरोपियों ने तु बड़ा तडवी बनने चला है बोलकर गाली गलौज ओर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी .. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.