पटेल पब्लिक स्कूल में नन्हे बच्चों के लिए खेलकूद, सुगम−संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=======

अलीराजपुर के पटेल पब्लिक स्कूल में नर्सरी से लेकर यु केजी के छात्रो के लिये वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें नन्हे-मुन्ने खिलाडि़यो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेड़ल प्राप्त किये। छात्रो के लिये सैक रेस ( थैला रेस ) लेमन रेस, चाँकलेट इटिंग, फ्राग जम्प, बाँल इन बकेट आदि प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और पुरूस्कार प्राप्त किये। इसी प्रकार कक्षा पहली से लेकर पाँचवी के छात्रों के लिये सिंगिग काम्पीटीशन रखा गया जिसमें एक से बडकर एक सुमधुर गीतो की प्रस्तुति दी गई। छात्रो द्वारा भजन, गीत, गजल, आदि की प्रस्तुति दी गई जिससे सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इस प्रतियोगिता में गोयम जैन प्रथम, निंकुज उपाध्याय द्वितीय एवं रुद्राक्ष बेन व पल जैन तृतीय रहे। इसी प्रकार अन्य ग्रुप में अनस मंसुरी प्रथम रवीना मेड़ा द्वितीय एंव रूकैया तृतीय रही। कक्षा प्रथम से चितृल सोलंकी प्रथम युरिक परिहार द्वितीय एंव प्रणय राठौड़ तृतीय रहे। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती सेना पटेल ने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें हार−जीत को परे रखकर निरन्तर खेल−कूद स्पर्धा में भाग लेते रहना है। प्राचार्य कृष्ण चन्द्र उपाध्याय ने कहा कि खेल कुद एवं अन्य प्रतियोगिताओं मे भाग लेने से छात्रो को प्रोत्साहन मिलता है,जो कि आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। विद्यालय के चेयर मेन महेश पटेल ने सभी खिलाडि़यों एवं पालको को बधाई दी।

)